Facebook Changes to Meta: आप तक भी ये खबर तो पहुंच ही गई होगी कि सोशल मीडिया जायंट Facebook ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर अब 'Meta' कर लिया है.
आप सोच रहे होंगे कि Facebook ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?
-- Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग चाहते हैं उनकी कंपनी को सिर्फ एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ना पहचाना जाए.
-- कंपनी सोशल मीडिया से आगे बढ़कर मेटावर्स वर्ल्ड की तैयारी कर रही है.
अब आपके मन में ये सवाल आया होगा कि ये मेटावर्स क्या है?
-- मेटावर्स को आप वर्चुअल रियलिटी के तौर पर समझ सकते हैं.
-- यानी एक ऐसी दुनिया जहां लोगों की मौजूदगी डिजिटल तौर पर रहेगी.
-- लोग डिजिटली एक दूसरे से मिल सकेंगे.
-- जकरबर्ग काफी पहले से वर्चुअल रियलिटी पर भारी निवेश करते आए है.
अब हम आपको बताते हैं कि Facebook के नाम बदलने का असर आपके ऊपर कैसे पड़ेगा.
दरअसल, Facebook के नाम में जो बदलाव किया गया है वो पेरेंट कंपनी के लिए है. यानी फेसबुक का बतौर कंपनी नाम बदलकर मेटा किया गया है.
लेकिन कंपनी के बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप को इन्हीं नामों से जाना जाएगा. यानी नाम बदलने से यूजर्स पर सीधे तौर पर कोई असर नहीं होगा.
ये भी पढ़ें| अब 'Meta' हुआ Facebook का नाम, Zuckerberg का ऐलान- मेटावर्स लेंगे मोबाइल इंटरनेट की जगह