आपके Wi-Fi की रेंज एक किलोमीटर तक हो जाए तो आपको कैसा लगेगा? चौंकिए नहीं, बहुत जल्द कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक Wi-Fi एलायंस की तरफ से एक नई Wi-Fi टेक्निक डेवलप की जा रही है, जिसे वाई-फाई हेलो (Wi-Fi HaLow) नाम से जाना जा रहा है.
Wi-Fi एलायंस का दावा है कि Wi-Fi HaLow की शुरूआती रेंज लगभग 1KM है. इस टेक्निक को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) पर फोकस करते हुए तैयार किया जा रहा है. जो इनेबल्ड डिवाइसेस के लिए लो पावर, हाई परफॉर्मेंस और ज्यादा सुरक्षित Wi-Fi देंगी.
नई वाई-फाई तकनीक काम कैसे करेगी? आपको ग्राफिक्स के जरिए बताते हैं-
- मौजूदा Wi-Fi तकनीक बैंडविड्थ के मामले में 2.4Ghz से 5Ghz स्पेक्ट्रम पर काम करते हैं
- वहीं, Wi-Fi HaLow को 1Ghz से कम स्पेक्ट्रम पर काम करने के लिए विकसित किया गया है
- यानि ये कम बिजली की खपत करेगा
- इसके अलावा, लो फ्रिक्वेंसी भी वाई-फाई हेलो को लंबी दूरी पर डेटा ट्रांसमिट करने की अनुमति देगी
हालांकि स्पेक्ट्रम कम होने की वजह से इसमें डेटा स्पीड कम होने की उम्मीद है. ये नई तकनीक अगले साल उपयोग के लिए उपलब्ध हो सकती है.
ये भी पढ़ें| Instagram अब नहीं रहा फ्री ! जानें हर महीने खर्च करने होंगे कितने रुपए