PUBG की भारत में वापसी के आधिकारिक ऐलान के बाद अब TikTok भी अपनी वापसी के रास्ते ढूंढ रहा है. TikTok को यक़ीन है कि भारत सरकार से बातचीत करके खुद पर लगा बैन हटवाया जा सकता है. Tik Tok इंडिया हेड निखिल गांधी ने भारत में टिक टॉक के कर्मचारियों को एक ईमेल किया है. इस ईमेल में उम्मीद दिलाई गई है कि कंपनी टिक टॉक को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है. Tik Tok की पेरेंट कंपनी Bytedance में 2000 भारतीय कर्मचारी काम करते हैं जिन्हें बोनस दिया गया है. इतना ही नहीं एम्प्लॉई का एनुअल परफ़ॉर्मेंस रिव्यू भी किया है.