World EV Day: लग्जरी कार मेकर कंपनी Audi ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Audi e-Tron GT की बुकिंग शुरू कर दी है. इस नई कार को Audi की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.
Audi e-Tron GT की बात करें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक सिडान को पहले से ही दुनियाभर के बाजारों में बेच रही है. इंटरनेशनल मार्केट में इसके दो वैरिएंट्स बेचे जा रहें हैं. पहला स्टैंडर्ड तो दूसरा RS वैरिएंट. तो आइए इन दोनों वैरिएंट्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर डालते हैं एक नजर.
Audi e-Tron GT
Audi RS e-Tron GT
Audi ने कुछ वक्त पहले ही अपनी e-Tron GT का टीजर जारी किया था. अब खबर है कि कंपनी जल्द ही इंडिया में इसे लॉन्च करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस लक्जरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपए से शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें: World EV Day: फुल चार्ज पर सबसे ज्यादा चलने वाली Top-5 इलेक्ट्रिक कारें