World EV Day: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कार्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों का नाम सुनते ही लोग सबसे पहले इसकी रेंज पूछते हैं, सबसे पहला सवाल यही होता है कि ये फुल चार्ज पर कितनी दूरी तय करती है. तो आइए आज हम आपको सिंगल चार्ज पर सबसे ज्यादा चलने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताते हैं, ये कारें भारतीय बाजार में भी अवलेबल हैं.
Mahindra e-Verito रैंकिंग नंबर-5
Mahindra की ये इलेक्ट्रिक सिडैन कार देश में फुल चार्ज पर सबसे ज्यादा दूर चलने वाली कारों में पांचवें नंबर पर है. सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 110 से 140 किलोमीटर के बीच है. फास्ट चार्जर से 1 घंटा 20 मिनट में इसे 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 9.12 लाख रुपये है.
Tata Tigor EV रैंकिंग नंबर-4
Tata मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट सिडैन Tigor का इलेक्ट्रिक वर्जन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. फुल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक कार 312 किलोमीटर तक चलती है. फास्ट चार्जर से 2 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है. दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.54 लाख रुपये है.
Tata Nexon EV रैंकिंग नंबर-3
Tata मोटर्स की ही पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट SUV Nexon EV देश में फुल चार्ज पर सबसे ज्यादा रेंज देने वाली तीसरी कार है. टाटा मोटर्स का दावा है कि इलेक्ट्रिक Nexon एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलती है और इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है.
MG ZS EV रैंकिंग नंबर-2
MG मोटर की इलेक्ट्रिक SUV ZS EV देश में सबसे ज्यादा रेंज वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. MG मोटर का दावा है कि फुल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक SUV 340 किलोमीटर तक चलेगी. फास्ट चार्जर से ये कार 50 मिनट के अंदर 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी. इस कार की शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये है.
Hyundai Kona रैंकिंग नंबर-1
Hyundai की इलेक्ट्रिक SUV Kona फिलहाल देश में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार बताई जा रही है. Kona इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलती है. फास्ट चार्जर से इसे मात्र 57 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है. ये 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 23.72 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: Toyota की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार C+pod कई खास फीचर्स से है लैस, आपने देखी ये 2 सीटर कार?