Xiaomi ने Mi QLED TV 4K 55 इंच लॉन्च किया है. QLED Ultra HD स्क्रीन वाले इस टीवी की कीमत 54,999 रुपए है. इस कीमत के साथ भारत में Xiaomi का यह सबसे महंगा स्मार्ट टीवी है पर TCL और OnePlus जैसे ब्रांड के 60,000 की कीमत वाले Qled टीवी से सस्ता है. Mi QLED TV 4K में Dolby Vision सहित कई HDR फॉरमैट होंगे. यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 10 पर चलेगा. भारत में Xiaomi का यह टीवी 21 दिसंबर दोपहर 12 बजे से मिलने लगेगा. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट, mi.com, Mi होम स्टोर्स और रिटेल स्टोर में होगी.