कोलकाता के बाग बाजार इलाके में बुधवार शाम भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर है की इसकी लपटें काफी दूर से ही देखी जा सकती है. मौके पर दमकल की करीब 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है. बताया जा रहा है कि आग बागबाजार के विद्याविनोद एवेन्यू की झुग्गी-बस्ती में लगी है जिसकी चपेट में कई घर आ आए. दमकल अधिकारियों ने बताया कि इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट की भी आवाजें सुनी गई. पुलिस को संदेह है कि आग के चलते घरों में रखे गैस सिलेंडरों में यह धमाके हुए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.