शनिवार तड़के गाजा शहर में इजरायली हवाई हमले में एक फिलिस्तीनी परिवार के कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 8 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं. दरअसल, इजरायली हमले में शती रिफ्यूजी कैंप में एक 3 मंजिला इमारत ढह गई और परिवार के इन 10 सदस्यों की जान चली गई. जबकि एक शख्स और उसके 5 महीने के बच्चे की जान बच गई, जिन्हें बाद में मलबे से बाहर निकाला गया.
इजरायली सेना ने दावा किया कि वे हमास के सुरक्षा प्रमुख तौफीक अबू नईम के घर को निशाना बना रहे थे, जिसका घर शती शरणार्थी शिविर के पास है.