Robot Commits Suicide: इंसान को काम की बोझ का दबाव झेलते हुए आपने देखा होगा. कई बार ये दबाव नहीं सह पाने की वजह से लोग सुसाइड कर लेते हैं. लेकिन क्या काम के बोझ तले दबे रोबोट को अपनी जान देते आपने सुना है. जी हां रोबोट की ही बात कर रहे हैं हम..ऐसा रोबोट जिसने सीढ़ियों से कूद कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि उसपर काम का काफी प्रेशर था. ये मामला दक्षिण कोरिया का है जहां अब रोबोट की सुसाइड की जांच की जा रही है.
डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक यह रोबोट नगरपालिका के लिए काम करता था. रोबोट पिछले एक साल से गुमी शहर के लोगों को प्रशासनिक मदद कर रहा था. कुछ दिन पहले उसे सीढ़ियों के नीचे निष्क्रिय अवस्था में देखा गया. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने रोबोट को गिरने से पहले इधर-उधर घूमते हुए देखा था. उनका कहना है कि कुछ ऐसा लग रहा था कि जैसे कि कुछ गड़बड़ हो. माना जा रहा है कि अधिक काम के कारण रोबोट डिप्रेशन का शिकार हो गया था