ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. दरअसल, यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के आम चुनाव में मतदान समाप्त हो गया है और एग्जिट पोल के अनुमान आने लगे हैं. बीबीसी-इप्सोस एग्जिट पोल के मुताबिक, केर स्टार्मर (Keir Starmer) के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी 410 सीटें जीत सकती है, जबकि मौजूदा पीएम ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को महज 131 सीटें मिलने का अनुमान है.
ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए कितनी सीटें चाहिए?
650 सांसदों वाले सदन में बहुमत की सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 326 सीटों की आवश्यकता होती है. हार का संकेत मिलने के बाद ही प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया है. एग्जिट पोल के अनुमान अगर वास्तविक नतीजों में तब्दील होते हैं, तो लेबर पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर सकती है और केर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं.
ये भी देखें: America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?