America Owls Killing: अमेरिका ने करीब 5 लाख 'बॉर्ड' उल्लुओं को मारने का प्लान बनाया है. बताया जा रहा है कि बॉर्ड उल्लू अमेरिका के 'स्पॉटेड उल्लू' प्रजाति के लिए खतरा बन गए हैं, इनकी वजह से 'स्पॉटेड उल्लू' खत्म होने की कगार पर हैं. ऐसे में वन्यजीव अधिकारियों ने पश्चिमी तट के घने जंगलों में पेशेवर निशानेबाजों को तैनात करने का फैसला किया है.
इस योजना के तहत करीब 5 लाख 'बॉर्ड' उल्लुओं को निशाना बनाया जाएगा. अमेरिका में अब एक पक्षी को बचाने के लिए दूसरे पक्षी को मारने के फैसले का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में केन्या ने भी अपने देश में भारतीय मूल के करीब 10 लाख कौवों को मारने का एलान किया था.
छोटे उल्लुओं के ठिकाने पर बॉर्ड उल्लुओं का कब्जा
अमेरिका में छोटे उल्लुओं की प्रजाति की संरक्षण के लिए दशकों से प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसे उन जंगलों को सुरक्षित किया गया है, जहां पर छोटे उल्लू रहते हैं. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि जंगलों को संरक्षित करने के बावजूद छोटे उल्लुओं की प्रजाति खतरे में है, क्योंकि बॉर्ड उल्लुओं ने इनके ठिकानों को पर कब्जा कर लिया है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अब छोटे उल्लुओं को बचाने के लिए बड़े उल्लुओं को मारना ही एक तरीका बचा है, अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले समय में 'स्पॉटेड उल्लुओं' की प्रजाति समाप्त हो जाएगी.
ये भी देखें: Bomb Blast से फिर दहला Pakistan, खैबर पख्तूनख्वा में पूर्व सांसद समेत 4 की मौत