टेलीविज़न की दुनिया में ऐसे कई धारावाहिक बने हैं जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है मगर उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो लंबे वक़्त का रास्ता तय करते हैं. इसी लिस्ट में शामिल है टेलीविजन के सबसे मशहूर धारावाहिकों में से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'. 12 जनवरी को इस सीरियल ने 12 साल पूरे कर लिए हैं. यह शो स्टार प्लस पर 12 जनवरी, 2009 को पहली बार प्रीमियर हुआ था. इस खास मौके पर सेट पर हवन किया गया, फिर पूरी कास्ट ने मिलकर केक भी काटा. शो के 3,300 एपिसोड पूरे होने की खुशी में केक का थीम भी 3300 नम्बर पर रखा गया.