विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल से रोज ही राजनीतिक हिंसा खबरें सामने आ रहीं हैं, और इसे लेकर चुनाव आयोग अपनी तरफ से कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता. अब आयोग ने राज्य में 25 फरवरी तक केंद्रीय बलों की 125 कंपनियां तैनात करने का फैसला लिया है. इनमें से 12 कंपनियां शनिवार को कोलकाता पहुंच जाएगी. एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक तैनात की जाने वाली कंपनियों में सीआरपीएफ की 60 कंपनियां, सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी की 30 कंपनियां, सीआईएसएफ और आईटीबीपी की पांच-पांच कंपनियां शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस बीच शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 24,000 मतदान अधिकारियों की ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी. बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं.