महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Garchiroli) में पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी एनकाउंटर (Encounter) में अब तक 13 नक्सलियों को मार गिराया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल के हवाले से बताया कि फिलहाल पुलिस की सी 60 यूनिट और नक्सलियों के बीच एटापल्ली वन क्षेत्र इलाके में ये एनकाउंटर जारी है. डीआईजी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस के लिए ये एक बड़ी सफलता थी और संभावना ये है कि मुठभेड़ में और नक्सलियों का सफाया हुआ हो. आपको बता दें कि दो साल पहले गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 15 पुलिस कर्मियों समेत कम से कम 16 लोगों की जान चली गई थी.