1, 2 , 3 ... और महज़ 10 सेकेंड में 144 मंजिला टावर ज़मींदोज़ हो गई. अबू धाबी की 165 मीटर ऊंची इस 144 मंजिला बिल्डिंग को रिकॉर्ड टाइम में गिराया गया, तभी तो 'गिनीज बुक' ने भी इसे अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया है. 165 मीटर ऊंचे इस टावर को नियंत्रित डायनामाइट लगाकर गिराया गया. ये इमारत यहां के मशहूर मीना प्लाजा का हिस्सा थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत को गिराने के लिए 915 किलोग्राम विस्फोटक को 3000 से ज्यादा डेटोनेटर के जरिये एक्टिव किया गया. बिल्डिंग गिराने से पहले आस-पास का बाज़ार भी बंद किया गया था.