Actress Varalakshmi Marriage: साउथ एक्ट्रेस वरलक्ष्मी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ वायरल हो रही हैं. दरअसल, साउथ एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ने अपने मंगेतर, गैलरिस्ट निकोलाई सचदेवा के साथ आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को अपनी शादी में शामिल होने के लिए न्योता दिया.
एक्ट्रेस जब पीएम मोदी से मुलाकात के लिए पहुंची तो उनके साथ पिता सरथकुमार और बहन राधिका सरथकुमार भी मौजूद थे. वरलक्ष्मी ने पीएम मोदी के साथ पोज करते हुए कई तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट से शेयर की है. वरलक्ष्मी और निकोलस की शादी में बड़ी हस्तियों का तांता लग सकता है.
इससे पहले एक्ट्रेस अपनी शादी में सामंथा रूथ प्रभु, रजनीकांत, कमल हासन और अनुपम खेर को भी पर्सनली इंवाइट कर चुकी हैं .तेलुगु 123 की रिपोर्ट के मुताबिक, वरलक्ष्मी सरथकुमार 2 जुलाई को थाईलैंड में निकोलाई सचदेव के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.