दुनिया के दो सबसे अमीर लोगों की एक 17 साल पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है. इसमें एक तरफ हैं Amazon के CEO जेफ़ बेज़ोस तो दूसरी तरफ हैं Tesla के CEO एलन मस्क. साल 2004 की इस तस्वीर को Trung Phan नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है जो अब काफी वायरल है.
इस तस्वीर पर खुद एलन मस्क ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि यकीन करना मुश्किल सा लगता है कि इसे 17 साल हो गए. हालांकि कुछ ट्विटर यूजर्स ने ये तस्वीर देखकर दोनों दिग्गजों की अंतरिक्ष को लेकर चल रही होड़ पर भी चुटकी ली. बता दें कि धरती पर इंटरनेट सप्लाई के मकसद से एलन मस्क और जेफ़ बेज़ोस दोनों ही बड़ी संख्या में सैटेलाइट को लॉन्च करने के मामले में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हैं.