एक ही दूल्हा दो दुल्हन से एक साथ शादी कर रहा है... ये सुनकर आप चौंक जाएंगे मगर छत्तीसगढ़ के बस्तर में वास्तव में कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां चंदू नाम के एक शख्स से हसीना और सुंदरी ने शादी रचाई. हैरानी की बात ये है कि शादी दोनों दुल्हनों की रजामंदी से पूरे गांव के सामने सारे रिति रिवाज के साथ हुई. हसीना की उम्र 19 तो सुंदरी की उम्र 21 साल है. चंदू दोनों को ही पसंद करता था और उसका कहना है कि दोनों लड़कियां उसे पसंद करती हैं और एक ही मंडप में शादी करने को तैयार हैं. हालांकि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत ये शादी अपराध है. मगर इस शादी पर ना गांव वालों ने कोई ऐतराज जताया और ना ही किसी ने कोई शिकायत दर्ज कराई.