कर्नाटक में 2 पर्यटकों को सड़क पर कूड़ा फैलाना बेहद महंगा पड़ गया। उन्हें कूड़े को उठाने के लिए 80 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी। दरअसल हुआ यूं कि कोडागु टूरिज्म एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी को सड़क के किनारे कुछ पिज्जा बॉक्स पड़े मिले. बॉक्स खोलने पर उन्हें उसमें बिल भी मिला जिसपर ऑर्डर करनेवाले का फोन नंबर लिखा हुआ था. सेक्रेटरी ने उस नंबर पर फोन किया और उन लड़कों से वापस लौटने और कूड़े को साफ करने को कहा. जिसके बाद सैलानियों को मदिकेरी से कूर्ग वापस आना पड़ा ताकि वे हाईवे पर फेंके गए कचरे को साफ कर सकें।