कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया यानी CCI ने अमेरिकी ई कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) और फ्यूचर कूपंस के बीच हुई डील को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही नियमों के उल्लंघन के लिए अमेजन पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. CCI ने अपने आदेश में कहा कि अमेजन ने डील के अपने असली मकसद को छिपाया है, जब तक इसकी समीक्षा नहीं कर ली जाती तब तक इस सौदे को स्थगित किया जाता है. वहीं सीसीआइ के फैसले के बाद अमेजन के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि कंपनी इस फैसले की समीक्षा कर रही है और जल्द ही आगे के कदम पर विचार करेगी.
बता दें कि CCI ने नवंबर 2019 में फ्यूचर कूपंस प्राइवेट लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेजन-फ्यूचर समूह के सौदे को मंजूरी दी थी, जिसे फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Punjab Elections 2022: किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने लॉन्च की सियासी पार्टी, पंजाब चुनाव लड़ने का ऐलान