पूरे देश में गणेश चतर्थी (Ganesh Chaturthi) की धूम मची है. हर कोई अपने अंदाज में गणपती बप्पा को अपने घर में विराजमान करा रहा है. अब ऐसे में हर साल की तरह गणेश चतुर्थी को इको-फ्रेंडली (eco-friendly Ganesh) तरीके से मनाए जाने की भी चर्चा चारों तरफ है. पंजाब के लुधियाना में बेलफ्रांस बेकरी शॉप ने हर साल की तरह डार्क चॉकलेट से गणपती बप्पा की मूर्ति बनाई है. ये इको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति लोगों को खूब आकर्षित कर रही है.
खास बात ये है कि इस बार बेकर्स ने 200 किलो बेल्जियम चाकलेट के साथ 212 किलो के चाकलेट गणेशा (Chocolate Ganesha) तैयार किया है जो कि साढ़े चार फीट का है. वहीं इस्तेमाल की गई सभी चाकलेट खाने योग्य है और डेकोरेशन के लिए जो भी फूड क्लर्स इस्तेमाल किए गए है, वह खासतौर से इटली से मंगवाए गए है. अब आलम ये है कि जो भी यहां आ रहा है, वो चाकलेट गणेशा के साथ सेल्फी ले इस पल को यादगार बना रहा है.
ये भी पढ़ें: Quad Summit 2021: 24 सितंबर को अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी, राष्ट्रपति बाइडेन से होगी पहली मुलाकात