उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में अब 24 घंटे और सातों दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिला प्रशासन की मदद से नोएडा के सेक्टर 137 में स्थित फेलिक्स अस्पताल ने ये शुरुआत की है. जहां किसी भी वक्त जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी. लोग रात में भी यहां वैक्सीन लगवा सकेंगे. इस सेंटर पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की भी शुरुआत की गई है यानी आप गाड़ी में बैठ कर भी वैक्सीन ले सकते हैं.
शनिवार को नोएडा के डीएम ने सेंटर का उद्धघाटन करते हुए कहा कि शुरुआत में 1 दिन में ढाई हजार लोगों को वैक्सीनशन दिया जाएगा. लेकिन कुछ ही दिन बाद इसकी संख्या को बढ़ाकर 10 हजार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मिशन जरिए हम यह कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द शहर के अधिकतर लोगों को vaccinate कर दिया जाए.