चीन के सिचुआन प्रांत में पुरातत्वविदों को एक अज्ञात सभ्यता का अनमोल खजाना हाथ लगा है. पुरात्तवविदों को यहां खुदाई के दौरान करीब 3 हजार साल पुराना सोने का बना मास्क यानी मुखौटा मिला है. चीन के राष्ट्रीय सांस्कृतिक विरासत प्रशासन के मुताबिक, इस मुखौटे का वज़न करीब 280 ग्राम है और अनुमान है कि इसे करीब 84% सोने से तैयार किया गया है. माना जा रहा है कि सोने के मास्क को उस समय के पुजारी पहना करते थे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस खोज से प्राचीन शू सभ्यता के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. सिचुआन प्रांत में ये खुदाई साल 2019 में शुरू हुई थी जहां से अब तक सोने, कांसे, जेड और हाथी दांत से बनी 500 कलाकृतियां निकाली जा चुकी हैं.