Boat Capsizes: ये तस्वीरें हैं महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) से बहने वाली वर्धा नदी (Vardha River) की जहां एक नाव पलटने के कारण कई लोग पानी में बह गए. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उस समय नाव में 11 लोग सवार थे और इनमें से कई नदी में गिर गए हैं. बचाव दल ने अब तक 3 शवों को बरामद कर लिया है जबकि अन्यों की तलाश जारी है. आशंका है कि नदी का बहाव तेज होने के कारण लोग बह कर आगे निकल गए होंगे.
आपको बता दें कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है और नदी-नाले उफान पर हैं. प्रशासन ने इनके किनारों पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो एहतियात बरतते हुए खुद को सुरक्षित रखें और जलस्तर बढ़ने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें.
ये भी पढ़ें: LJP सांसद के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज, प्रिंस राज पर रेप का आरोप