दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आंतकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ के दौरान क्रास फायरिंग की चपेट में आकर एक नागरिक भी जख्मी हो गया है. सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर जिला पुलवामा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. दरअसल सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में चार-पांच आतंकी देख गए हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था. उधर बारामूला के पट्टन के सिंहपोरा इलाके के मुख्य बाजार में आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में हंदवाड़ा की महिला समेत छह नागिरक घायल हुए हैं.