देश में कोरोना का नया एपीसेंटर बन चुके बेंगलुरू (Bengaluru) से एक और डराने वाली खबर सामने आई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु शहर में 3 हजार कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) लोग गायब हैं. इन्हें पकड़ने के लिए सरकार ने पुलिस को आदेश दिए हैं. राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक ने दावा किया है कि ये गायब लोग (Missing people) बीमारी फैला रहे हैं. बता दें कि बुधवार को बेंगलुरू में 24 घंटे में 22 हजार 596 नए केसों सामने आए थे.
बुधवार को कर्नाटक (Karnataka) में 39 हजार नए केस आए जबकि 229 मरीजों की मौत हो गई. ये एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकरने के मुताबिक इन सभी गायब लोगों ने अपने फोन बंद कर लिए हैं. हमें नहीं पता कि वे कहां हैं. उन्होंने ऐसे लोगों से हाथ जोड़कर अपील की है कि वे सामने आएं.