म्यांमार सेना (Myanmar Army) और विद्रोही गुट के बीच सागाईंग इलाके में हुए संघर्ष में 30 जुंटा सैनिकों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये संघर्ष तब हुआ जब जुंटा (Junta) सैनिकों ने इस क्षेत्र में अभियान शुरू किया. पीपुल्स डिफेंस फोर्स के एक प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि ‘एक सैन्य काफिले के पेल टाउनशिप के बाहर बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक सीनियर कमांडर सहित कम से कम 30 सैनिकों की मौत हो गई. प्रवक्ता ने बताया कि वो रविवार से ही इस काफिले के आने का इंतज़ार कर रहे थे.
बता दें कि म्यांमार की सेना को सागाईंग इलाके में सबसे मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ा रहा है, यहां विद्रोहियों और सैनिकों के बीच लगातार खूनी संघर्ष जारी है. म्यांमार में हालात सैन्य तख्तापलट के बाद से ही खराब है. सेना के मुखिया सीनियर जनरल मिंग आंग हलइंग ने एक साल तक इमरजेंसी का ऐलान किया था. जिसके बाद सेना को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, तख्तापलट के आठ महीनों में अब तक 1167
नागरिकों की मौत हो चुकी है और 7219 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.