दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने 'स्विच दिल्ली' अभियान लॉन्च किया है. सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि हमें इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को एक जन आंदोलन बनाना होगा. केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकार अगले 6 महीनों तक सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों को ही हायर करेगी. इसके लिए पूरी दिल्ली में 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टेंडर भी दिए जा रहे हैं. लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदें इसके लिए दिल्ली में टू-व्हीलर या थ्री-व्हीलर खरीदने पर 30 हजार रुपए तक तो 4 व्हीलर खरीदने पर डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है. सीएम ने कहा कि यह पैसा गाड़ी खरीदने के 3 दिन के अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगा.