राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलने लगा है. दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के बाद अब देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे बड़ी बात है कि ये सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें 32 डॉक्टर होम क्वारंटाइन हैं, जबकि 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब दिल्ली में कोरोना की चपेट में डॉक्टरों के आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं.