सैन्य तख्तापलट के बाद म्यांमार ने बुधवार को सबसे हिंसक दिन देखा. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी के मुताबिक पुलिस और सेना की कार्रवाई में 38 लोगों की मौत हो गई. अबतक देश में विरोध प्रदर्शनों में 50 लोगों की मौत हो चुकी है. म्यांमार के कई शहरों में हो रहे प्रदर्शनों में पुलिस और सेना के जवानों ने गोली चलाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार भी किया है इसमें 8 पत्रकार शामिल हैं. हालात को बिगड़ते देख शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस मामले को लेकर एक बैठक करने जा रहा है. बता दें कि बीते महीने म्यांमार में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है.