शनिवार को नाइजीरिया के मैदूगुरी में बोको हरम के लड़ाकों ने धान के खेतों में काम करने वाले 43 मजदूरों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. वहीं, 6 मजदूरों को घायल कर दिया. बेहद क्रूर हमले में इन मजदूरों को पहले बांधा गया और फिर उनके गले काट दिए गए. जिहादी विरोधी मिलिशिया ने इसकी जानकारी दी. इस हमले में बचने वाले लोगों की मदद करने वाले मिलिशिया नेता बाबाकुरा कोलो ने बताया कि हमने घटनास्थल से 43 शवों को बरामद किया है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह बोको हरम का काम है, जो लगातार मजदूरों पर हमला करते है.