कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन अब धीरे धीरे कई देशों में अपने पैर पसार रहा है. अब अमेरिका के न्यूयॉर्क में 5 नए केसों की पुष्टि हुई है. ये पांचों मामले सफ़ोक काउंटी, क्वीन्स, ब्रुकलिन और न्यूयॉर्क सिटी से दर्ज किए गए हैं. लिहाजा, अमेरिका में इस नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ कर 6 हो गई है.
इस पर अमेरिकी प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि हमें अलर्ट रहने की जरूरत है. ये नया वेरिएंट है. अमेरिका के पास इस वेरिएंट का प्रसार रोकने के कई विकल्प उपलब्ध हैं. बता दें कि न्यूयॉर्क में पहले से ही डिजास्टर इमरजेंसी लागू है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यहां पॉजिटिव रेट में इजाफा हुआ है. साथ ही, हॉस्पिटल्स में भर्ती होने वालों की संख्या में भी तेजी आई है.