निवेश करने के लिहाज से FD को अपने देश में भी बेहतर विकल्प माना जाता है. इसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है और तो और सेविंग अकाउंट के मुकाबले FD में इंवेस्टर्स को बेहतर इंटरेस्ट रेट मिलती है. हर एक बैंक में FD पर ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं उन 5 बैंकों के नाम जो FD पर बेहतर ब्याज दरें मुहैया करा रहे हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - 2.9%
पंजाब नेशनल बैंक - 3%
HDFC Bank - 2.5%
बैंक ऑफ बड़ौदा - 2.8%
केनरा बैंक - 2.95%
FD पर ये ब्याज दर 7 - 45 दिनों के लिए हैं.