इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही हेल्दी भी रखते हैं ज़िंक वाले 5 फूड्स

Updated : May 13, 2021 14:51
|
Editorji News Desk

कोरोना महामारी (Coronavirus) के प्रकोप के बीच हर कोई अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक तरीके से लेकर विटामिन सी (Vitamin C) से भरपूर चीजों को डायट में शामिल करने तक हर तरह की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हम बेहद जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट ज़िक की अनदेखी कर देते हैं.

ज़िक हमारी शरीर में 300 एंजाइम्स को एक्टिव कर इम्यून सिस्टम (Immune System) के लिए एक ढाल की तरह काम करता है. लेकिन समस्या ये है कि हमारा शरीर इस माइक्रोन्यूट्रिएंट को जमा नहीं कर पाता है और इसीलिए हमें अपने डायट के हिसाब से हर रोज इसे लेना पड़ता है.

यह भी पढ़ें | Covid-19 से बचने के लिए आयुष मंत्रालय ने बताए ये उपाय, बढ़ेगी इम्यूनिटी

वैसे तो जिंक के सप्लीमेंट्स बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन ऐसी कई खाने की चीजें भी है जिनमें काफी मात्रा में जिंक (Zinc) होता है जिन्हें आप रोजाना की डायट (Diet) शामिल कर सकते हैं.

1. फलियां

अगर आप वेजिटेरियन हैं तो दाल, मटर, मूंगफली, बीन्स, सोयाबीन्स और छोले जैसी फलियां ज़िंक का बेहतरीन स्रोत हैं. जिंक के अलावा ये प्रोटीन, विटामिन, आयरन, कॉपर, मैग्नीशियम, मैंगनीज़ और फॉसफोरस जैसे हेल्थ फ्रेंडली न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं. आप इनका सूप, सब्जी या सलाद बनाकर खा सकते हैं इसके अलावा इन्हें अंकुरित करके और भिगो करके खाना भी बेहतरीन ऑप्शन है.

2. कद्दू के बीज और काजू

इन्हें आप ओट्स या स्मूदी में डालकर या मिड डे स्नैक की तरह एक मुट्ठी लेकर खा सकते हैं. ज़िंक के अलावा, इनमें विटामिन ए, के , फोलेट, आयरन जैसे तत्व होते हैं. नियमित रूप से इन्हें खाने से आपको कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकती है.

3. डार्क चॉकलेट

चॉकलेट में कोको (Cocoa) की मात्रा जितनी अधिक होती है उसमें ज़िंक और फ्लेवेनॉल उतना ही अधिक होता है. ये ब्लड प्रेशर को रेग्युलेट करने के साथ साथ ब्लड फ्लो को मेनटेन करने और इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मदद कर सकता है. हर रोज कम से कम 28 ग्राम चॉकलेट को डाइट में शामिल कीजिए.

4. चिकन, मीट, शेलफिश

एनिमल बेस्ड खाने में जिंक सबसे अधिक होता है. अगर आप नॉनवेजिटेरियन है तो शेलफिश, मीट, अंडा, चिकन खा सकते हैं. हालांकि, इन्हें बहुत ज्यादा खाने से बचना चाहिए क्योंकि इनमें उच्च मात्रा में कैलोरी होती है.

5. दही

दही हमारे आंतों के लिए गुड बैक्टीरिया देता है और इम्यूनिटी के लिए पर्याप्त जिंक भी. गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडा रखने, अच्छे पाचन और मजबूत इम्यूनिटी के लिए दही बेहतरीन चीज है. आप हर रोज एक कटोरी दही को डाइट में शामिल कर इम्यून सिस्टम को बेहतर बना सकते हैं.

अच्छी बात ये है कि ये सभी खाने की चीजें घर और बाजार में आसानी से मिल जाती हैं. अपने डायट रूटीन में इन सभी चीजों को जगह देकर आप ना सिर्फ इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकते हैं बल्कि इसके साथ इनसे मिलने वाले दूसरे हेल्थ बेनिफिट्स का भी लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें | कोरोना से जल्दी रिकवरी के लिए अपनी डाइट से दूर रखें ये चीज़ें

Covid 19COVID-19 Diet PlanImmunity Booster Foods

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी