कोरोना वायरस के बाद ब्लैक फंगस नाम की महामारी ने देश के कई राज्यों में अपने पांव तेजी से पसारने शुरू कर दिए हैं. ब्लैक फंगस के करीब 500 मामले अकेले टेक सिटी बेंगलुरू (Bengaluru) में सामने आए हैं. कर्नाटक के बेंगलुरू में म्यूकरमायकोसिस (Mucormycosis) यानि ब्लैक फंगस के इतने मरीज बढ़ गए हैं कि अब शहर के अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं. फंगल इंफेक्शन के मरीजों के लिए जो वार्ड बने थे, वहां बेड फुल हो चुके हैं. इससे पहले बेंगलुरू के अस्पतालों में म्यूकरमायकोसिस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन (Amphotericin B) की किल्लत थी, लेकिन अब संक्रमण बढ़ने के बाद मरीजों को भर्ती करने की भी समस्या आ पड़ी है.