पुणे के कैंप एरिया स्थित फैशन स्ट्रीट में आग लगने से इलाके की सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं. फायर टेंडर के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. शुक्रवार रात लगी भीषण आग से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ. घटना में किसी प्रकार की जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं मिली है. गौरतलब है कि बीते 15 दिनों में कैंप एरिया में आग लगने की ये दूसरी घटना है. फैशन स्ट्रीट में 500 से ज्यादा दुकानें थीं, जहां कपड़ों से लेकर इलेट्रॉनिक्स तक के सामान किफायती दाम पर मिल जाते हैं.