'52 गज का दामन' गाने वाली हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का हर गाना जमकर पॉपुलर हो रहा है. रेणुका अब अपने नए गाने के साथ दस्तक दे चुकी हैं. उनका नया गाना 'घेसला (Ghesla)' रिलीज हो गया है. एक दिन में इस गाने को पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
रेणुका ने इससे पहले '52 गज का दामन', 'चटक मटक', 'काला दामन' और 'डीजे बजवा दूंगी' जैसे हरियाणवी गानों से खूब धूम मचाई है.