बॉलीवुड के शहंशाह Amitabh Bachchan को आज फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए 52 साल हो गए हैं. 7 नवंबर ही वो दिन था, जब अमिताभ की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
महानायक ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' की एक तस्वीर शेयर की, जो 52 साल पहले 7 नवंबर, 1969 को रिलीज हुई थी.
बिग बी ने उनकी पोस्ट को कैप्शन दिया, "15 फरवरी 1969 को मेरी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी साइन की और ये 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई। 52 साल .. आज !!"
उनके इस पोस्ट को फैन्स और सेलेबस का बहुत प्यार मिला.
ये भी देखें - मुंबई क्रूज ड्रग्स में आर्यन खान को NCB की SIT का समन, अब कल होगी पूछताछ!
अमिताभ बच्चन, मधु, उत्पल दत्त और अनवर अली स्टारर फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में सात भारतीयों की वीरता की कहानी है, जिन्होंने गोवा को पुर्तगाली Colonial Governance से मुक्त करने का प्रयास किया था. इस फिल्म का डायरेक्शन ख्वाजा अहमद अब्बास ने किया था.
सात हिंदुस्तानी' के बाद, बच्चन ने फिल्म 'आनंद' में अभिनय किया, जिसने उन्हें अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाया. उसके बाद, उन्हें 1973 में 'जंजीर' के साथ एक सफलता मिली, एक ऐसी फिल्म जिसने उन्हें बॉलीवुड में 'एंग्री यंग मैन' के रूप में पहचान दिलाई.