बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने 5G केस (5G Case) में दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) की फटकार और जुर्माने के बाद एक नया वीडियो शेयर किया है. इसमें जूही ने कहा है कि वो 5G के खिलाफ नहीं हैं, वह तो बस इतना चाहती हैं कि अथॉरिटीज इस बात का सर्टिफिकेट (Certificate Of Security) दे दें कि 5G बच्चों के लिए, गर्भवती महिलाओं के लिए और हम सब के लिए सुरक्षित है.
जूही ने कहा कि 'पिछले दिनों में इतना शोर हो गया कि मैं तो अपने आप को भी नहीं सुन पाई. इस शोर में मुझे लगा कि एक बहुत अहम, बहुत ही महत्वपूर्ण मेसेज शायद खो गया और वो था कि हम 5G के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि हम तो इसका स्वागत करते हैं. आप प्लीज इसे जरूर लेकर आइए. हम बस यही कहना चाह रहे हैं कि अथॉरिटीज यह सर्टिफाई करें कि यह सेफ है.'
आपको बता दें कि जूही ने 5G को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसे वक्त की बर्बादी बताते हुए जूही को फटकारा था. इसे पब्लिसिटी बताते हुए जूही चावला को कोर्ट का समय बर्बाद करने के लिए 20 लाख रुपये का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया गया था.