Juhi Chawala 5G Wireless Network केस: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस जूही चावला की उस याचिाक पर सुनवाई टाल दी है जोकि उन्होंने 5G Network case में 20 लाख रुपये के जुर्माने के खिलाफ दायर की थी. वहीं इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस संजीव नरुला ने भी खुद को केस से अलग कर लिया है और किसी दूसरी बेंच को मामला ट्रांसफर करने को कहा है. अब इस मामले की सुनवाई दूसरी बेंच 29 जुलाई को करेगी.
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 4 जून को 5G वायरलेस नेटवर्क तकनीक को चुनौती देने वाली अभिनेत्री जूही चावला की याचिका को खारिज कर दिया था और याचिकाकर्ताओं पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. साथ ही कोर्ट ने कहा था कि याचिका खामियों से भरी है, इसे कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग और प्रचार पाने के लिए दायर की गई थी.
वहीं जूही ने 5G Network के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जो याचिका दायर की थी उसमें कहा गया था कि इस मामले पर स्टडी की जानी चाहिए कि कहीं इस तकनीक के चलते हैं इंसान, जानवर और प्रकृति को नुकसान तो नहीं हो रहा.