5G Network Case में जूही चावला (Juhi Chawla) ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से पहले के आदेश में संशोधन की मांग की थी. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है.
जूही चावला चाह रही थीं कि 'खारिज' शब्द को बदलकर 'अस्वीकार' कर दिया जाए. उनकी दलील थी कि इस मामले पर चूंकि कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए याचिका को अस्वीकार किया जाना चाहिए ना कि ख़ारिज. कोर्ट ने जूही के वकील का बयान सुनने के बाद याचिका को वापस लेने की इजाज़ दे दी. वहीं अदालत ने जूही को 20 लाख रुपये जुर्माना देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है.
बता दें जूही ने देश में 5जी नेटवर्क लगाने के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी जिसे अदालत ने 4 जून को खारिज कर दिया था. साथ ही अदालत ने उन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए ये बात भी कही थी कि याचिकाकर्ताओं ने न्यायिक प्रक्रिया का बेजा इस्तेमाल किया है और ऐसा लगता है कि जैसे ये याचिका प्रचार पाने के मकसद से दायर की गई है.
ये भी पढ़ें: Raj Kundra और शिल्पा शेट्टी पर अब चला SEBI का चाबुक, इनसाइडर ट्रेडिंग के उल्लंघन पर 3 लाख का जुर्माना