डेनमार्क, नॉर्वे और आइसलैंड ने गुरुवार को एस्ट्राजेनेका (Astrazeneca) की कोविड वैक्सीन पर अस्थाई पाबंदी लगी दी है. दरअसल डेनमार्क में वैक्सीन लेने के बाद एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं कई मरीजों में ब्लड क्लॉटिंग की भी शिकायत मिली, जिसके बाद वैक्सीन पर ये रोक लगाई गई है. डेनमार्क के फौरन बाद नॉर्वे और आइसलैंड ने भी टेंपररी बैन का ऐलान किया और इसे एक एहतियाती कदम बताया. हालांकि एस्ट्राज़ेनेका अभी भी अपनी वैक्सीन को सेफ बता रहा है. आपको बता दें कि ब्लड क्लॉटिंग और मौत पर फिलहाल विस्तृत ब्यौरा और जांच आने का इंतजार है.