पाकिस्तान (Pakistan)के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को फिलस्तीन के समर्थन में एक रैली के दौरान हुए बम विस्फोट (Bomb blast) में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. बलूचिस्तान प्रांत की सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी के मुताबिक ये विस्फोट उस समय हुआ, जब रैली चमन शहर के एक बाजार से होकर गुजर रही थी.
यह रैली फिलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए निकाली जा रही थी. इस रैली का आयोजन इस्लामिक राजनीतिक संगठन जेयूआई-एन ने किया था. रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल कादिर लुनी और कारी महरुल्ला भी मौजूद थे. दोनों नेता सुरक्षित हैं. बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है.