कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दुनियाभर में कार्बन डाइऑक्साइड के रोजाना होने वाले उत्सर्जन में 7 फीसदी तक की कमी आई है. ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. एक नए अध्ययन में यह जानकारी दी गई है. ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट के मुताबिक दुनिया में 2020 में हवा में 34 बिलियन मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड डाल दिया जाएगा. यह 2019 में 36.4 बिलियन मीट्रिक टन था. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह गिरावट मुख्य रूप से इसलिए है क्योंकि लोग घर में रह रहे हैं, कार और विमान से कम यात्रा कर रहे हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक महामारी के समाप्त होने के बाद उत्सर्जन में फिर से उछाल आने की आशंका है.