गुजरात के छोटे से कस्बे की रहने वाली दृष्टि पंकज जायसवाल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) में अपना नाम दर्ज किया है. दृष्टि सिर्फ सात साल की हैं और इस छोटी सी उम्र में उन्होनें जिम्नास्टिक फ्रंट वॉकर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने 1 मिनट में 64 बार फ्रंट वॉकओवर किया. दृष्टि से पहले यह रिकॉर्ड एक मिनट में 55 वॉकओवर का था जो 22 साल के खिलाड़ी के नाम था. पिछले 4 साल से दृष्टि जायसवाल (Drashti Jaiswal) इसके लिए प्रैक्टिस कर रही थी. 7 साल की दृष्टि जब जिम्नास्टिक के करतब दिखाती है, तब लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं.