विटामिन-डी और कोविड-19 संक्रमण के बीच संबंध पर हो रही स्टडी के बीच हाल ही में हुई एक स्टडी में ये बात सामने आयी है कि, कोरोनावायरस से पीड़ित 80 फीसदी मरीजों में विटामिन डी की कमी है. रिसर्च के लिए, स्पेन के एक अस्पताल में 200 से अधिक COVID-19 से संक्रमित मरीजों पर स्टडी की गई. इसमें से 80 प्रतिशत मरीजों में विटामिन डी की कमी पाई गई. साथ ही ये भी पता लगाया गया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में विटामिन डी की कमी अधिक है. हालांकि, जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित अध्ययन में विटामिन डी या विटामिन की कमी और बीमारी की गंभीरता के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है.