हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म '83' का टीज़र रिलीज़ हुआ जो सोशल मीडिया पर छा गया. इसके टीजर को देख कर सबको भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विश्व कप जीतने वाले पल की याद आ गई. अब मेकर्स ने '83' का एक नया पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में सभी खिलाड़ी जीत के जश्न में भागते दिख रहे हैं. इस नए पोस्टर में कपिल देव बने रणवीर सिंह उनकी टीम के साथियों के साथ जर्सी पहने मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस फिल्म के पोस्टर में सभी कलाकार दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में शामिल खिलाड़ियों का किरदार निभाया है. फिल्म में रणवीर सिंह, हार्डी संधू, ताहिर भसीन, एमी विर्क, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, धैर्य करवा, जतिन सरना. इस फिल्म में इनके अलावा पंकज त्रिपाठी और बोमन ईरानी भी हैं. दीपिका पादुकोण इसमें गेस्ट रोल निभा रहीं हैं. वो कपिल देव की पत्नी की भूमिका में हैं.
ये भी देखें -Rohit Shetty ने किया 'Golmaal 5' का एलान, जानें फिल्म से जुड़ी हर डिटेल
बता दें फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है. फिल्म 24 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. ट्रेलर 30 नवंबर 2021 को रिलीज किया जाएगा.