सोमवार देर रात कानपुर रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से बिहार के जयनगर जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में एक लावारिस बैग मिला, जिसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया. जब जीआरपी ने रेलवे प्रशासन की मौजूदगी में बैग को खोला तो सबके होश उड़ गए, बैग 2000 और 500 रुपए के नोटों से भरा था. गिनते गिनते पुलिसवाले भी थक गए. जब गिनती पूरी हुई तो पता चला कि बैग में एक करोड़ 40 लाख रुपया कैश था. इसकी जानकारी रेलवे पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को दे दी है, जो मामले की जांच करेगा. फिलहाल नोटों से भरे सूटकेस का कोई भी दावेदार सामने नहीं आया है. हालांकि खबरें ये भी हैं कि बैग की स्कैनिंग के दौरान उसमें नोट होने की जानकारी GRP और RPF को हो गई थी लेकिन शाम तक नोटों से भरे बैग की बात को छिपाए रखा गया.