Facebook ने एक बार फिर से अपने प्लेटफॉर्म से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति (USA President) डॉनल्ड ट्रंप को बाहर कर दिया है. दरअसल ट्रंप (Donald Trump) को उनकी बहू लारा ट्रंप के पेज पर देखा गया. जिसके बाद Facebook ने जल्द ही लारा द्वारा अपने Facebook पेज डाले गए ट्रंप के वीडियो को हटा दिया. ट्रंप ने अपनी बहू लारा ट्रंप के Facebook पेज के जरिये एक इंटरव्यू को पोस्ट कर अपने ऊपर लगे प्रतिबंध से बचने की कोशिश की थी. Facebook ने लारा को एक मेल किया, जिसमें कहा गया कि पोस्ट को हटा दिया गया है क्योंकि इसमें डॉनल्ड ट्रंप की आवाज है.
दरअसल, जनवरी में हुए कैपिटल हिल दंगों के मद्देनजर, facebook, twitter और यहां तक कि youtube ने ट्रंप को अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. फेसबुक के COO शेरिल सैंडबर्ग ने कहा कि कंपनी की प्रतिबंध हटाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है.