दिल्ली के तिलक नगर इलाके में बुधवार शाम एक बदमाश ने दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. खुद को बचाने के लिए सिपाही ने पहले आत्मरक्षा में हवा में गोली चलाई, इसके बाद बदमाश पर गोली चला दी. पेट में गोली लगने के बाद घायल बदमाश सागर उर्फ चंपा और चाकूबाजी में घायल सिपाही मुकेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना तब हुई, जब कांस्टेबल मुकेश और उनके सहकर्मी दीपक चौखंडी इलाके में जांच-पड़ताल की ड्यूटी पर जा रहे थे. खबर है कि ये हमलावर स्थानीय शराब माफिया का आदमी था.